काठमांडू। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों की याद में बुधवार को नेपाल स्थित भारत के दूतावास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान नेपाल के राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने कहा कि आतंकवाद एक बहुत बड़ी समस्या है| इसमें सीमा, लिंग और जाति के आधार पर कोई भेद नहीं किया जा सकता है। यह एक ऐसी समस्या है जिसके लिए हम सबको वैश्विक स्तर पर साथ होकर लड़ाई लड़नी होगी।
दूतावास के पेंशन विंग में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें पेशंन उपभोक्ता, स्थानीय जनता, दूतावास के कर्मचारी और विभिन्न मिशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
This post has already been read 14093 times!