नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। बीते दिन गुरुवार को भारी गिरावट के साथ बंद होने के बाद बाजार आज भी उससे उभर नहीं सका है, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों के शेयरों ने लाल अंक पर शुरुआत की। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स -15.68 (-0.04%) अंकों की गिरावट के साथ 37,815.30 अंकों के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी -4.90 (0.04%) अंक गिरावट के साथ 11,247.25 के स्तर पर खुला। आज लगभग सभी सेक्टर ने अपने दिन का अंत गिरावट के साथ लाल निशान पर आकर किया। मेटल, इंफ्रा, ऑटो, आईटी, फार्मा और एनर्जी के सेक्टर ने अपने कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ की। आज मिडकैप और स्मॉल कैप दोनों ही गिरावट के साथ खुले। यही कारण है कि आज बाजार तेजी दिखाने में नकामयाब रहा।
इन शेयरों में दिखी बढ़त-
सेंसेक्स में बढ़त दिखाने वाले शेयरों में साउथ बैंक(5.26%), एयू स्मॉल फाइनेंस(5.16%), बायोकॉन(3.38%), और बैंक ऑफ बड़ौदा(3.47%) के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि निफ्टी में यश बैंक(1.65%), भारती एयरटेल(1.13%), इंडिया बुल हाउसिंग(0.80%) और ग्रासिम (0.68%) के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
गिरावट के साथ खुलने वाले शेयर–
सेंसेक्स में कॉक्स एंड किंग्स(-4.98), मनपसंद(-4.90), पीवीआर(-4.89), एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज(-4.12) और लेमन टी(-3.62) के शेयर लाल निशान पर शामिल हैं। जबकि निफ्टी में आईओसी(-2.97), वीईडीएल(-2.74), बजाज ऑटो(-0.92) और ओएनजीसी(-0.90) के शेयरों ने गिरावट के साथ शुरुआत की।
This post has already been read 5519 times!