नई दिल्ली। बीते दिन गिरावट के साथ बंद होने के बाद आज बुधवार को शेयर मार्केट ने अपने कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ ही की है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर खुले हैं। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 208.10 (0.21%) अंकों की गिरावट के साथ 37,189.14 अंक के स्तर पर खुला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों के शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 65.60 (0.39%) अंक की गिरावट के साथ 11,019.80 के स्तर पर खुला। आज के शुरुआती कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों पर भी दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.74 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,445.55 के स्तर पर चल रहा है, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.61 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,572.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.71 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.40 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.15 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.90 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.20 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.76 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बाजार की शुरुआत के साथ जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली है उनमें एक्सिस बैंक, टेक महिन्द्रा, कॉफी डे इंटरप्राईजेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, पीएनबी हाउसिंह, आयशल मोटर्स, आईओसी, गैमन इन्फ्रा और सुजलॉन शामिल हैं। वहीं लाल निशान पर खुलने वाले शेयरों में गुजरात दास, डिश टीवी और यूपीएल प्रमुख हैं।
This post has already been read 8464 times!