देश को एक सूत्र में बांधने का हिंदी ही कर सकती है : अमित शाह

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने पूरे देश की एक भाषा के रूप में हिंदी पर जोर देते हुए कहा कि भारत विभिन्न भाषाओं का देश है और हर भाषा का अपना महत्व है परन्तु पूरे देश की एक भाषा होना अत्यंत आवश्यक है जो विश्व में भारत की पहचान बने।

शाह ने हिंदी दिवस के अवसर पर कहा कि आज देश को एकता की डोर में बांधने का काम अगर कोई एक भाषा कर सकती है तो वो सर्वाधिक बोले जाने वाली हिंदी भाषा ही है। 

उन्होंने हिंदी दिवस के अवसर पर ट्विटर पर दिए बधाई संदेश में देश के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हम अपनी-अपनी मातृभाषा के प्रयोग को बढाएं और साथ में हिंदी भाषा का भी प्रयोग कर देश की एक भाषा के पूज्य बापू और लौह पुरूष सरदार पटेल के स्वप्प्न को साकार करने में योगदान दें।

This post has already been read 6758 times!

Sharing this

Related posts