रांची । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। प्रधानमंत्री के साथ मुख्य कार्यक्रम में योग करने के लिए अबतक करीब 1000 लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को आयोजित मुख्य कार्यक्रम की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से जोरों पर की जा रही हैं। प्रभात तारा मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रांची डीसी राय महिमापत रे पदाधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं। डीसी ने 13 जून को पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर योग प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए मंगलवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों/अंचलाधिकारियों की बैठक बुलायी है।मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है, जो ऑनलाइन किया जा सकता है। जिला प्रशासन की ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गयी है। कार्यक्रम के दिन सुबह तीन बजे से ही लोगों की इंट्री शुरू हो जायेगी।
This post has already been read 8541 times!