रांची। सामाजिक संस्था बाल विकास मंच की ओर से काटी ताड़ रातू स्थित कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल के बच्चों को आत्मनिर्भर एवं सेहतमंद बनाने के लिए मंगलवार को नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण की शुरुआत समाजसेवी परमा सिंह, स्कूल के प्राचार्य सुशील कुमार एवं बाल विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को गरीब तबके के परिवारों के बच्चों में मार्शल आर्ट की सिखाने की पहल की है। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कराटे की साहसिक विधाओं का जोशीला प्रदर्शन सीखा। प्रशिक्षण लेने वाले निर्धन बच्चों कराटे एवं मार्शल आर्ट गुरु विक्की कुमार गुप्ता और प्रह्लाद कुमार ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल की रिया शर्मा, प्रकाश पवार, सहजाद कुरेशी, अबिदिता, रुचि रानी सिंह, अमन कुमार, रोहन आदि उपस्थित रहे।
This post has already been read 7346 times!