माछिल सेक्टर में पाकिस्तानिस्तान की गोलीबारी में एक नागरिक की मौत, 7 घायल

कुपवाड़ा। पाकिस्तान सेना ने कुपवाड़ा जिले की नियत्रंण रेखा पर स्थित माछिल सेक्टर में बुधवार सुबह एक बार फिर गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तान सेना ने इलाके में भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की। पाकिस्तान द्वारा कि गई इस गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई है जबकि सात अन्य घायल हो गए है। घायलों में दो भारतीय जवान तथा दो बच्चे भी हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर उनका उपचार जारी है। मृतक नागरिक की पहचान मोहम्मद युसूफ खान (65) निवासी कश्मीर के रूप में की गई है। इस गोलीबारी में तीन मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुहतोड़ जवाब दिया। समाचार लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई थी।सूत्रों के अनुसार भारतीय जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भी भारी नुकसान हुआ है।

This post has already been read 136859 times!

Sharing this

Related posts