फ्रेंडशिप डे : मास्टर ब्लास्टर ने दिलचस्प किस्से के साथ सांझा की बचपन के दोस्त के साथ तस्वीर
कुसुम चोपड़ा झा
दोस्ती यूं तो किसी खास दिन या खास मौके की मोहताज़ नहीं है, लेकिन फिर भी साल में एक दिन ऐसा आता है जब दोस्त अपनी पुरानी यादें ताज़ा कर उनमें खो जाना चाहते हैं। ऐसा ही एक किस्सा बयां किया हैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने। सचिन ने ट्विटर पर अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली के साथ बचपन की एक तस्वीर सांझा की है…जिसमें दोनों दोस्त एक मैदान में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कांबल्या, मुझे हमारे स्कूल के दिनों का ये फोटो मिला। यादें तेजी से लौट रही हैं, मैंने सोचा कि इसे आपके साथ भी इसे साझा कर लूं।’
This post has already been read 7952 times!