वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े शिकायतों का निष्पादन ससमय करें : डीसी

देवघर । डीसी नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला समाहरणालय सभागार में जनसवांद से लंबित मामलों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों के लंबित पड़े शिकायतों की समीक्षा करते हुए नैन्सी सहाय ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों के निष्पादन के लिए स्थल जांच कर उचित जवाब के साथ ससमय रिपोर्ट जनसवांद पोर्टल पर अपलोड करें। 

उन्होंने संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर विभागीय बैठक कर लंबित मामलों का निष्पादन ससमय करते रहे। समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पुलिस विभाग आदि के मामले को लेकर सहाय ने जल्द से जल्द निष्पादन का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान उन्होंने समाजिक सुरक्षा के अंतर्गत मिलने वाले वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन के संदर्भ में कहा कि इनका निष्पादन अत्यधिक तीव्र गति से करें, क्योंकि ऐसे मामले सीधे-सीधे जनकल्याण से जुड़े होते है।

साथ ही मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ समन्वय स्थापित करते हुए छोट-छोटे मामलों का शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया। डीसी ने पेंशन व जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े हुए मामलों को लेकर सभी सीओ और बीडीओ को गंभीरता से लेते हुए ससमय निष्पादन का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि ऐसे मामले समाजिक सुरक्षा से जुड़ी होती है और इसके न मिलने से प्रत्यक्ष रूप से लाभुक प्रभावित होता है। इसलिए इसमें स्थिलता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं दोषी अधिकारी दंड के भागीदार होंगे। बैठक के दौरान डीसी ने मुख्यमंत्री जनसवांद के अधिन मामलों के निष्पादन के लिए बनाये गए व्हाट्स एप्प ग्रुप का पूरा-पूरी उपयोग करने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, डीआरडीए निदेशक नयनतारा करकेट्टा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी परमेश्वर मुण्डा, जिला शिक्षा पदाधिकारी माधुरी कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 7800 times!

Sharing this

Related posts