ओडिशा ने चेन्नइयिन एफसी से ड्रा खेला

चेन्नई। चेन्नइयिन एफसी और ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबाल में गुरूवार को 2 . 2 से ड्रा खेला । पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद चेन्नइयिन के लिये नेरिजस वालस्किस ने 51वें मिनट में गोल किया । ओडिशा के लिये किस्को हर्नांडिज ने तीन मिनट बाद बराबरी का गोल दागा । वालस्किस ने 71वें मिनट में दूसरा गोल किया लेकिन एरिडेन संताना ने 82वें मिनट में बराबरी का गोल किया । अब चेन्नइयिन छह मैचों में पांच अंक के साथ आठवें स्थान पर है । वहीं ओडिशा छह अंक लेकर छठे स्थान पर है ।

This post has already been read 6771 times!

Sharing this

Related posts