अब मैडम तुसाद में दिखेगा श्रीदेवी का स्टैच्यू

बॉलीवुड की मशहूर आइकॉनिक अभिनेत्री श्रीदेवी भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने अभिनय की बदौलत हमेशा ही सबके दिलों में रहेंगी। मैडम तुसाद म्यूजियम में बुधवार को श्रीदेवी के मोम का पुतला अनावरण किया गया है। इस मौके पर श्रीदेवी के पति और फिल्म निर्माता बोनी कपूर एवं उनकी बेटी जाह्नवी व ख़ुशी कपूर भी मैडम तुसाद में मौजूद रहीं। यह पुतला श्रीदेवी की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के हवा-हवाई गाने में उनका जो लुक है, उसी लुक में उनका यह पुतला मैडम तुसाद में लगाया गया है। वहीं अब फिल्म समीक्षकों ने भी ट्विटर पर इस पुतले के स्थापित होने की पुष्टि कर दी है। बोनी कपूर ने मंगलवार को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया था कि मैडम तुसाद सिंगापुर में श्रीदेवी के मोम का पुतला चार सितम्बर से देखा जा सकता है। इस मौके पर श्रीदेवी की दोनों बेटियां भावुक होती नजर आई। हालांकि इस बात की आधिकारिक घोषणा पहले ही कर दी गई थी। श्रीदेवी के 56वें जन्मदिन पर मैडम तुसाद सिंगापुर ने एक्ट्रेस श्रीदेवी का स्टैच्यू लगाने का ऐलान कर दिया था। श्रीदेवी का मैडम तुसाद सिंगापुर में बनाया गया मोम का यह पुतला काफी खास है। इसे बनाने के लिए 20 आर्टिस्ट्स की टीम ने मिलकर श्रीदेवी के परिवार के साथ उनके पोज, एक्सप्रेशन, मेकअप और आइकॉनिक आउटफिट को री-क्रिएट करने में पांच महीने तक काम किया। ताजा जानकारी के अनुसार श्रीदेवी के आउटफिट को रीक्रिएट करना सबसे ज्यादा चैलेंजिग रहा। श्रीदेवी का क्राउन, कर्फ्स, ईयरिंग्स और ड्रेस में मौजूद थ्रीडी प्रिंट को कई टेस्ट के बाद का पूरा किया गया। इस अवसर पर फ़िल्मी दुनिया के साथ-साथ उनके फैंस भी ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं। श्रीदेवी ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मे दी हैं। फिल्म हिम्मतवाला, नगीना, चांदनी, चालबाज, जुदाई, मेरी बीवी का जवाब नहीं, इंग्लिश-इंग्लिश, मोम आदि में उनके दमदार अभिनय के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

This post has already been read 7117 times!

Sharing this

Related posts