परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है
परिवहन विभाग के पाेर्टल से अपलाेड हाेगा ड्राइविंग लाइसेंस फिर आधार कार्ड से हाेगा सिंक
सहारनपुर. अगर आप अक्सर ड्राइविंग लाइसेंस घर भूल जाते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर यह है कि अब वाहन चेकिंग के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस नहीं हाेने पर भी आपका चालान नहीं कटेगा। अब आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस का भी काम करेगा। परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से सिंक करने की तैयारी कर ली है। योजना तैयार है सॉफ्टवेयर बन गया है अगले वित्तीय वर्ष से आपको यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
दरअसल सरकार ने बगैर ड्राइविंग लाइसेंस जुर्माने के बढ़ते मामलों को देखते हुए परिवहन विभाग को निर्देशित किया है कि वह आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस को जोड़ दें। इस व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस का भी काम करने लगेगा। इस योजना के लागू हो जाने के बाद सबसे अधिक फायदा उन लोगों को होगा जो अपना ड्राइविंग लाइसेंस अक्सर घर भूल जाते हैं। रास्ते में वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार उन्हें इसके लिए जुर्माना भी भुगतान पड़ता है।
सहायक परिवहन अधिकारी सहारनपुर कुलदीप सिंह का कहना है कि अब ऐसा नहीं हाेगा। परिवहन विभाग इस योजना पर काम कर रहा है जिसके बाद आधार कार्ड ही ड्राइविलंग लाइसेंस का विकल्प बन जाएगा। इसके लिए काम चल रहा है जल्द आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस को जोड़ दिया जाएगा। इसके बाद परिवहन विभाग की कई अन्य सेवाएं भी आधार कार्ड से जुड़ जाएंगी जिसके बाद लोग अपने घर बैठे ही डुप्लीकेट आरसी, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, किराया, खरीद करार या समाप्ति का अनुशंसा पत्र आदि भी घर बैठे मंगा सकेंगे। इसके लिए उन्हें परिवहन विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे
This post has already been read 7295 times!