ड्रग्स तस्करी व सेवन मामले में अभिनेता रवि तेजा, रकुल प्रीत सिंह समेत कई टॉलीवुड से जुड़े लोगों को नोटिस

हैदराबाद। मादक द्रव्य की तस्करी और सेवन करने के मामले में तेलुगु फिल्म उद्योग से जुड़े कई कलाकारों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है।

दरअसल, वर्ष 2018 में तेलंगाना आबकारी पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में एक नाईजेरियन अलेक्स कॉल्विन को गिरफ्तार किया था। इनके बयान और उसके पास से बरामद एक डायरी के आधार पर टॉलीवुड की कई हस्तियां के मादक दृव्य की तस्करी और सेवन करने के मामले में शामिल होने का खुलासा हुआ था। इसी मामले को लेकर अब ईडी ने अभिनेता रवि तेजा, राणा दग्गूपाटी ,निर्देशक पुरी जगन्नाथ, फिल्म अभिनेत्री चार्मी, रकुल प्रीत सिंह, मुमैथ खान, तरुण नंदू को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में आगामी 31 अगस्त से 22 सितंबर तक पूछताछ के संबंध में ईडी के समक्ष हाजिर होने के आदेश दिए गए हैं।

और पढ़ें : क्या अफगानिस्तान में अकेले इतनी ताकत थी कि वह देखते-देखते देश पर कब्जा कर लेता?

ज्यादा ख़बरों के लिए आप हमारे फेसबुक पेज पर भी जा सकते हैं : https://www.facebook.com/avnpostofficial

This post has already been read 36733 times!

Sharing this

Related posts