बुधवार को 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, आगामी 17 नवंबर को होना है चुनाव
रांची : झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड, रांची के निदेशक पर्षद के गठन के लिए विशेष आम सभा (चुनाव) हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। निगम के निदेशक पर्षद हेतु पांच प्रमंडलों में एक-एक निदेशक का चुनाव किया जाना है।
और पढ़ें : अंग्रेजी शराब के साथ बिहार प्रदेश के युवक को गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
5 पदों के विरुद्ध निगम के निदेशक पर्षद हेतु कुल 10 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र बुधवार को लुईस टोप्पो निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष दाखिल किया। निगम के चुनाव को लेकर प्रतिनिधियों के बीच काफी उत्साह देखा गया। महिलाओं की भागीदारी भी बढ़-चढ़कर दिख रही है।
इसे भी देखें : अब आपको रांची में ही मिलेगी ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ज्वेलरी
निगम मुख्यालय में बुधवार को निर्वाचन पदाधिकारी लुईस टोप्पो, अनुकाल्पनिक पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, प्रधान सहायक, सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र, रांची मनोज कुमार सिन्हा के उपस्थिति में अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
This post has already been read 15548 times!