एअरइंडिया में हिस्सेदारी खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं : कतर एयरवेज के सीईओ ने कहा

नई दिल्ली। कतर एयरवेज की सरकारी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं है क्योंकि सरकार की निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सिंगापुर और लंदन में रोडशो करने की योजना है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

कतर एयरवेज के सीईओ अकबर अल बाकेर ने कहा कि वह इंडिगो में हिस्सेदारी खरीदने के इच्छुक हैं लेकिन यह सही समय नहीं है क्योंकि उनके प्रवर्तकों के बीच के मुद्दों को अभी तक सुलझाया नहीं जा सका है। इंडिगो ने बृहस्पतिवार को कतर एयरवेज के साथ कोड शेयर समझौता किया है।

बाकेर ने कहा, “एअरइंडिया में हिस्सेदारी खरीदने में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है। हम इंडिगो में हिस्सेदारी खरीदने के इच्छुक हैं लेकिन यह सही समय नहीं है क्योंकि अभी भी प्रवर्तकों के बीच मुद्दों को हल नहीं किया जा सका है।” इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है। घरेलू यात्री बाजार में उसकी हिस्सेदारी करीब 48 प्रतिशत है। इंडिगो के प्रवर्तकों-राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल के बीच कंपनी संचालन में कथित गंभीर खामियों को लेकर विवाद चल रहा है।

This post has already been read 7167 times!

Sharing this

Related posts