पटना : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के गठन के बाद आज पहली बार नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के आठ सदस्यों को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.
बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में जदयू के नरेंद्र नारायण यादव, संजय झा, डॉ. अशोक कुमार चौधरी, रामसेवक सिंह, श्याम रजक, नीरज कुमार, लक्ष्मेश्वर राय और बीमा भारती को मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इसमें विधायक श्याम रजक को उद्योग विभाग, मंत्री प्रेम कुमार को पशुपालन का अतिरिक्त प्रभार, नरेंद्र नारायण यादव को विधि विभाग, संजय झा को सिंचाई मंत्रालय, अशोक चौधरी को भवन निर्माण, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बीमा भारती को गन्ना विकास मंत्रालय और रामसेवक सिंह को समाज कल्याण विभाग का मंत्रालय मिला है.
बिहार में मंत्रियों की संख्या 25 रह गईं थीं. इनमें जदयू के 12 और भाजपा के 13 शामिल थे. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं. आज के शपथ ग्रहण के पहले तक 25 मंत्री थे. इसलिए मंत्रिमंडल में 11 रिक्तियां थीं. इनमें बीजेपी के दो मंत्री रिक्त पद शामिल है. अगले साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसलिए संभावना है यह नीतीश कैबिनेट का अंतिम विस्तार हो.
दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद संसद पहुंचे मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, दिनेश चंद्र यादव और पशुपति कुमार पारस ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार को तय माना जा रहा था. लेकिन इस विस्तार की टाइमिंग को लेकर चर्चाएं गर्म थी. अब शपथ ग्रहण भी हो चुका है.
This post has already been read 10477 times!