नई दिल्ली । निर्भया गैंगरेप और हत्या के चार दोषियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाए जाने की मांग करनेवाली याचिका पर आज तिहाड़ जेल प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट पटियाला हाउस कोर्ट को सौंपी। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा कि सभी दोषियों को नोटिस दिया गया है। एक दोषी अक्षय पुनर्विचार और पवन क्युरेटिव याचिका दाखिल करना चाहता है। इस मामले पर कल यानि 29 नवम्बर को फिर सुनवाई होगी।पिछले 25 नवम्बर को कोर्ट ने निर्भया के माता-पिता की अपने बेटी के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के दोषियों को जल्द फांसी की सजा देने की मांग वाली याचिका दूसरे जज के पास ट्रांसफर कर दिया था।
ये याचिका एडिशनल सेशंस जज सतीश अरोड़ा की कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है। इस मामले की सुनवाई करने वाले जज का ट्रांसफर होने की वजह से इस याचिका पर सुनवाई टल रही थी।पिछले महीने ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने चारों दोषियों को नोटिस जारी किया था। तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा था कि अगर वो दया याचिका राष्ट्रपति के पास दाखिल करते हैं या नहीं, बतायें नहीं तो प्रशासन कोर्ट के आदेश के मुताबिक कानून के हिसाब से आगे की कार्रवाई करेगा। पिछले 4 जून को कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक को तलब किया था।
कोर्ट ने जेल महानिदेशक के जरिए तिहाड़ जेल के अधीक्षक को नोटिस जारी कर ये बताने को कहा था कि अभियुक्तों ने कौन-कौन कानूनी उपायों का इस्तेमाल कर लिया है।पिछले 14 फरवरी को निर्भया के माता-पिता ने अर्जी दायर कर चारों दोषियों को फांसी की सजा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की है। 5 मई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने चारों अभियुक्तों की फांसी की सजा सुनाई थी। मुख्य अभियुक्त ड्राइवर राम सिंह ने तिहाड़ जेल में कथित रुप से खुदकुशी कर ली थी, जबकि एक नाबालिग अपनी तीन साल की सुधार गृह की सजा पूरी कर चुका था।
This post has already been read 6947 times!