पुजारा के रूप में पहला टेस्ट विकेट लेकर अच्छा लगा : रहकीम

किंग्स्टन। वेस्टइंडीज के आलराउंडर रहकीम कोर्नवाल ने कहा कि अपने पदार्पण टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को अपना पहला शिकार बनाकर उन्हें काफी अच्छा महसूस हुआ। इस 26 वर्षीय गेंदबाज ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पदार्पण किया और पहले दिन 27 ओवर में सिर्फ 69 रन दिए। इस आफ स्पिनर ने अपने तीसरे ही ओवर में ही पुजारा का अहम विकेट ले लिया। कोर्नवाल ने कहा, ‘‘पहले टेस्ट विकेट के रूप में उन्हें आउट करके अच्छा महसूस हुआ। यह वैसे कोई नई बात नहीं थी, लेकिन फिर भी मुझे अच्छा लगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पदार्पण करना अच्छा अहसास था। मुझे लगता है कि शुरू में गेंद अच्छी होती है। मुझे कड़ी मेहनत करनी होगी और गेंद सही लाइन एवं लेंथ में डालनी होगी।’’

This post has already been read 6906 times!

Sharing this

Related posts