मुंबई। फिल्म मेड इन चाइना में राजकुमार राव और मौनी रॉय गुजराती किरदार निभाते दिखेंगे, जिस कारण फिल्म के निर्माताओं ने फाल्गुनी पाठक के सुपरहिट गाने ओढ़नी गाने का रीमिक्स वर्जन दर्शकों के सामने पेश किया है। म्यूजिक डायरेक्टर सचिन जिगर ने ने फाल्गुनी पाठक के गाने को डिस्को टच देने की कोशिश की है ताकि आज की नजरेशन इसके साथ आसानी से जुड़ाव महसूस कर सके लेकिन इसका बहुत ज्यादा फायदा होता नहीं दिख रहा है। फिल्म मेड इन चाइना का नया गाना ओढ़नी सभी प्रयासों के बावजूद भी एक प्रमोशनल सॉन्ग बनकर रह जाता है, जिस पर राजकुमार राव और मौनी रॉय ने शानदार डांस किया है। ओढ़नी गाने को नेहा कक्कड़ और दर्शन ने गाया है, जिनकी आवाजें कानों को अच्छी लगती हैं लेकिन केवल यही चीज इस गाने को सदाबहार बनाने के लिए कम हैं।
This post has already been read 6617 times!