एनसीपीसीआर ने जॉनसन एंड जॉनसन प्रोडक्ट के नमूनों की जांच रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली। बाल अधिकारों से जुड़े शीर्ष संगठन ने अधिकारियों से जॉनसन एवं जॉनसन के बेबी शैम्पू और टैलकम पाउडर के नमूनों की जांच की रिपोर्ट जल्द-से-जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने बेबी शैम्पू और टैलकम पाउडर में कथित तौर पर अभ्रक और कार्सिनोजेनिक की मौजूदगी से जुड़ी खबरों के बाद उभरी चिंताओं की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया है। एनसीपीसीआर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए हर क्षेत्र के चुनिंदा राज्यों के मुख्य सचिवों को जॉनसन एंड जॉनसन बेबी टैलकम पाउडर और शैम्पू का नमूना एकत्र करवाने पर ध्यान देने को कहा है। इन राज्यों में दक्षिण से आंध्र प्रदेश, पूर्व से झारखंड, पश्चिम से राजस्थान, मध्य भारत से मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर से असम शामिल हैं।

This post has already been read 6044 times!

Sharing this

Related posts