दंतेवाड़ा । किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली गांव में नक्सलियों ने अपने ही उक साथी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नक्सली मिलिशिया प्लाटून कमांडर मंगल के रूप में हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार को नक्सली मिलिशिया प्लाटून कमांडर मंगल की हत्या के साथ ही नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की भी पिटाई की है। इसके बाद उन दोनों को नक्सलियों ने छोड़ दिया। दो दिन पहले इन ग्रामीणों को नक्सलियों ने अगवा किया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस नक्सली मिलिशिया प्लाटून कमांडर मंगल के शव की बरामदगी के लिए रवना हो गई है।
This post has already been read 8777 times!