रांची। प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने मंगलवार की देररात झारखंड-बिहार की सीमा पर चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र की बेंगोकलां पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम पथेल के बघमरी टोला में जमकर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने फिर चार गाड़ियों को आग लगा दी।पता चला है कि माओवादी आलोक के बाइक दस्ते ने क्षेत्र में दहशत फैलाने और लेवी की मांग को लेकर घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि बनियाबंध पथेल से बघमरी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण हो रहा है। मंगलवार की रात लगभग 20 की संख्या में नक्सली मौके पर पहुंचे और मजदूरों को बंधक बना लिया। इसके बाद बघमरी प्राथमिक विद्यालय के सामने खड़ी जेसीबी, बाइक, पॉकलेन और ट्रैक्टर पर तेल छिड़क कर आग लगा दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
This post has already been read 7232 times!
