नौसेना का मिग 29के दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

पणजी । भारतीय नौसेना का मिग 29के लड़ाकू विमान शनिवार को दक्षिण गोवा के डाबोलिम में दुर्घटनागस्त हो गया,हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित हैं। वास्को के पास डाबोलिम में आईएनस हंस पोत से प्रशिक्षण मिशन पर उड़ान भरने के बाद विमान के इंजन में आग लगने से यह हादसा हुआ।

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक माधवाल ने ट्वीट करके कहा, “मिग -29के ट्रेनर विमान के इंजन में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ। पायलट कैप्टन एम शिवखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।”

This post has already been read 7047 times!

Sharing this

Related posts