नई दिल्ली : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर फानी तूफान से मची तबाही के बाद केंद्र से मिली मदद के लिए धन्यवाद दिया है. पटनायक ने अपने पत्र में ओडिशा में हुए नुकसान का जिक्र करते हुये पुनर्वास के लिए प्रधानमंत्री से मदद मांगी है. वहीं लगभग हर वर्ष प्राकृतिक आपदा का कहर झेल रहे ओडिशा के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की भी मांग की है.
This post has already been read 8807 times!