राष्ट्रीय युवा शक्ति ने किया तिरंगा सम्मान समारोह का आयोजन

रांची। राष्ट्रीय युवा शक्ति के तत्वावधान में गौरी दत्त मंडेलिया विद्यालय एवं के•बी• गर्ल उच्च विद्यालय में तिरंगा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हजारों छोटे बच्चों सहित स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ राष्ट्रीय गान गाया गया एवं स्कूल के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को तिरंगा देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान बच्चों ने संकल्प लिया वह भी अपने घरों पर स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज लगाएंगे। मौके पर राष्ट्रीय युवा शक्ति के अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के राष्ट्रनिर्माता हैं इसलिए यह आवश्यक है कि हमसब मिलकर इस नई पीढ़ी में राष्ट्रसेवा की भावना का संचार करें तथा आजादी के उन रणबाँकुरों की कठिन तपस्या से मिली स्वतंत्रता से इस नई पीढ़ी को अवगत कराएं, विदित हो कि तिरंगा सम्मान समारोह रांची के प्रत्येक विद्यालय में 15 अगस्त तक चलाई जाएगी एवं आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय युवा शक्ति के द्वारा पिस्का मोड़ से शाम 5:00 बजे भव्य तिरंगा शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल विभाश कुमार सहित राष्ट्रीय युवा शक्ति के दिलीप गुप्ता, अशोक श्रीवास्तव, जयप्रकाश यादव,विशाल यादव, मोनू विश्वकर्मा, अंकित सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए।

This post has already been read 9176 times!

Sharing this

Related posts