पटना ।लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नेरेन्द्र मोदी मंगलवार को गया में चुनाव सभा को सम्बोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के साथ – साथ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी गया की सभा को संबोधित करेंगे । एक समय में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के बीच मंच साझा करने की तस्वीरों से ढेरों विवाद हुए थे। लम्बे समय के बाद दोनों के बीच रिश्ते सामान्य हुए और दोनों ने राजनीतिक मंच साझा करना शुरू किया। इससे पहले तीन मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजग की संकल्प रैली में पटना के गाँधी मैदान में मंच साझा किया था।दोनों नेता राजग के जद ( यू ) कोटे से उम्मीदवार विजय कुमार मांझी के पक्ष में प्रचार करेंगे। गया सुरक्षित लोकसभा सीट महागठबंधन में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के कोटे में गई है और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी चुनाव मैदान में हैं।
जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार आर्य ने नीतीश कुमार के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की पूर्णिया के बनमनखी में और बांका लोकसभा क्षेत्र के सुल्तानगंज में तीन अप्रैल को सभा होगी । मुख्यमंत्री भागलपुर, जमुई, नवादा और औरंगाबाद में चार अप्रैल को सभा को सम्बोधित करेंगे ।
This post has already been read 6877 times!