मुंबई। अभिनेत्री नायरा बनर्जी शो ‘दिव्य दृष्टि’ में नकारात्मक भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनका कहना है कि इस किरदार को निभाने में उन्हें बेहद मजा आ रहा है। अब तक दिव्या के रूप में वह दर्शकों का मनोरंजन करती रही हैं जिसके पास भविष्य को बदलने की अलौकिक शक्ति है। अब वह एक दुष्ट पिशाचिनी में बदल गई हैं जिसका एकमात्र उद्देश्य अब अपनी सगी बहन दृष्टि को तबाह करना है। नायरा ने एक बयान में कहा, “एक ही कार्यक्रम में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलने के कारण मैं बहुत खुश हूं। अब तक, किसी भी शो में मैंने नकारात्मक किरदार नहीं निभाया है। मुझे पिशाचिनी के किरदार को निभाने और सभी को परेशान करने में बहुत मजा आ रहा है, यह वाकई में बेहद मजेदार है।” नायरा ने आगे कहा, “बतौर कलाकार, हम सभी को एक्सपेरिमेंट करने का मौका मिलना चाहिए।”
This post has already been read 5701 times!