शिल्पा शेट्टी की चलाकि काम नहीं आइ, अगर पहले ही वह यह चलाकि दिखाती तो शायद वह बच सकती थी । अब जाने आगे क्या होगा और देखे जरा शिल्पा शेट्टी की चालाकी देख कर आप रह जायेंगे हैरान इन दिनों शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा बड़ी मुसीबत में फसे है और इससे निकलने के लिये वह नए नए तरीके अपना रहे है । आगे जाने क्या हुआ।
और पढ़ें : हनी सिंह की पत्नी का दावा : शराब के नशे में मेरे कमरे में घुस आए थे ससुर, मेरे B&$%# पर फेरा था हाथ
जैसे कि यह बात सभी को पता है कि शिल्पा शेट्टी के पति यानी कि बिजनेसमैन राज कुंद्रा इस वक्त पुलिस के गिरफ्तारी में है। राज कुंद्रा पर पो र्न मुवी बनाने और उसे बेचने के जुर्म में उन्हें सलीखे के पीछे डाला गया है । उनको 27 जुलाई तक अभी पुलिस हिरासत में ही रखेंगे । इनकी वजह से मुंबई क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी के जुहू में स्थित घर पर भी छापामारी हुई। मैं आपको बता दूं कि मुंबई पुलिस ने इस केस में शिल्पा शेट्टी के भी बयान को दर्ज किया है और अब तो मुंबई क्राइम ब्रांच को पूरी तरह से साफ हो चुका है कि राज कुंद्रा के अ श्ली ल धंधे में शिल्पा शेट्टी पुरी तरह शामिल है। एक सूत्र ने ये खुलासा किया है कि शिल्पा शेट्टी को एडल्ट प्रोडक्शन कंपनी से कुछ ना कुछ लाभ हुआ है। इसीलिए पुलिस को इन पर शक है कि यह भी राज कुंद्रा के साथ शामिल है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर शिल्पा शेट्टी ने अचानक डायरेक्टर के पद से क्यों इस्तीफा दे दिया। उनके इस कदम के वजह से शिल्पा शेट्टी इस मामले में और भी ज्यादा फंसी जा रही हैं । अगर उन्होंने यही इस्तीफा राज कुंद्रा पर इल्ज़ाम लगने से पहले दिया होता बात कुछ और ही होती । लेकिन क्राइम ब्रांच का मानना है कि शिल्पा शेट्टी को जब लगा कि उनके सारे रास्ते बंद हो चुके हैं इसीलिए उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया और यहां तक की क्राइम ब्रांच यह भी कह दिया कि अगर शिल्पा शेट्टी इस मामले में दोषी पकड़ी जाती है तो उन्हें भी जेल की हवा खानी होगी ।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा, “अदालत की अनुमति के बाद, हमने राज कुंद्रा के कार्यालयों की तलाशी ली और कुछ क्लिप भी मिलीं। इसलिए राज कुंद्रा और उनके आईटी प्रमुख को गिरफ्तार किया गया।” इस मामले में राज कुंद्रा सहित कम से कम 11 लोगों को पोर्नोग्राफी के उत्पादन से संबंधित एक मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उसने कहा कुंद्रा पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (सामान्य इरादा), 292 और 293 (अश्लील और अश्लील विज्ञापनों और प्रदर्शनों से संबंधित), और आईटी अधिनियम और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था ।
This post has already been read 19191 times!