रांची। पाकुड़ जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर थाना क्षेत्र शाहाबाजपुर गांव में एक युवक के घर से 43 लाख 98 हजार रुपये जब्त किये है।
एसपी राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र शाहाबाजपुर गांव में आबुल हुसैन उर्फ दफादार ने विधानसभा चुनाव के दौरान वोटरों में बांटने के लिये करोड़ रुपये छिपा कर रखा गया है। सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएसटी टीम ने छापेमारी की।
पुलिस ने आबुल हुसैन उर्फ दफादार के घर से लकड़ी के पलंग के अंदर से दो छोटेे बाक्सों में 500 रुपये के नोटों के बंडल में 43.98 लाख रुपये बरामद किये। उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर दफादार रुपये के स्रोत का और कोई कागज नहीं दिखा सका। छापेमारी टीम में एफएसटी के मजिस्ट्रेट सुशील हांसदा, इंस्पेक्टर अभय कुमार, थाना प्रभारी संतोष कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल रहा।
This post has already been read 7398 times!