रांची : संजय सेठ कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई योजनाओं की शुरुआत झारखंड से किया जाएगा यह झारखंड के लिए गौरव का पल है कल प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर विधानसभा भवन का उद्घाटन उनके द्वारा किया जाएगा कल से झारखंड को अपना विधानसभा भवन मिल जाएगा जो भारत के श्रेष्ठ विधानसभा का निर्माण झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री रघुवर दास के इच्छाशक्ति का परिणाम है ।
कल ही साहिबगंज के बंदरगाह की शुरुआत हो जाएगी इसके शुरू होने से विदेशी बाजारों तक झारखंड की पहुंच हो जाएगी अंतरराष्ट्रीय पटल पर संथाल परगना का बंदरगाह स्थापित होगा इसके निर्माण से रोजगार के अवसर प्रदान होंगे आसपास रहने वाले हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा यहां के व्यापारियों को नई मंडी मिल जाएगी पर्यटन के दृष्टि में भी झारखंड काफी समृद्ध होगा साथ ही साथ प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना खुदरा दुकानदारों एवं छोटे व्यापारियों को भी कल प्रधानमंत्री मोदी जी सौगात देंगे दुकानदार और स्वराजगरियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना की शुरुआत कर, 462 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का भी शुभारंभ होगा ।
साथ ही साथ सचिवालय भवन का शिलान्यास भी माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा कल प्रधानमंत्री द्वारा झारखंड से देश के लोगों एवं झारखंड को कई सौगात मिलेगी यह सब झारखंड के विकास पुरुष रघुवर दास जी के सफल नेतृत्व का परिणाम है इस गौरवमई क्षण का हम सब गवाह बने मैं रांची की जनता से अपील करता हूं कि कल के कार्यक्रम में उपस्थित हो संजय पोद्दार सांसद प्रेस प्रतिनिधि
This post has already been read 8889 times!