मुंबई। कुणाल खेमू की फिल्म ‘लूटकेस’ का मोशन पोस्टर सोमवार को रिलीज हुआ है। मोशन पोस्टर में कुणाल लव लेटर पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। निर्माताओं ने फिल्म ‘लूटकेस’ का पोस्टर भी जारी किया है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म ‘लूटकेस’ का नया पोस्टर शेयर किया।
तरण ने ट्वीट किया- ‘फिल्म ‘लूटकेस’ के फर्स्ट लुक पोस्टर से पहले टीजर का अनावरण किया गया है। इस फिल्म में कुणाल के अलावा रसिका दुग्गल, गजराज राव, रणवीर शौरी और विजय राज भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जाए। फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी।
बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू ने ट्विटर पर ‘लूटकेस’ का पोस्टर शेयर कर ट्वीट किया- ‘बस एक सूटकेस चाहिये … आशिकी के लिए! हैश टैग लुटकेस, इस बैग में कुछ काला है! कुणाल खेमू ने ट्विटर पर मोशन पोस्टर शेयर किया। कुणाल ने ट्वीट किया- ‘प्रेम कहानियां तो बहुत सारी देखी होंगी, लेकिन ऐसी प्रेम कहानी सिर्फ सोची होगी, मेरे प्यार से जल्द ही मिलूंगा और आपको एक मनोरंजक सैर कराऊंगा।’ लव नंदन।
कुणाल मोशन पोस्टर में लव लेटर पढ़ाते दिख रहे हैं। मेरी प्रिय आइटम, अकेली रातों में, सुनसान गली में तुमसे टकराना मेरी जिंदगी का सबसे ब्यूटीफुल एक्सीडेंट था। उस रात को तुम्हारी लाली देखकर, चांद को भी कॉम्प्लेक्स हो गया और मुझे, मुझे तो लव एट फर्स्ट साइट। मैं अभी भी समझ नहीं पा रहा हूं जिसके पीछे पूरी दुनिया दीवानी पागल है वो मेरे नसीब में कैसे आ गिरा। लोग समझते हैं कि हमारी जोड़ी कितनी अतरंगी है लेकिन मेरे को लव… में कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तो बस खुश हूं तुझे अपनी जिंदगी से कभी दूर नहीं जाने दूंगा। सब सोचते हैं कि दाल में कुछ काला है लेकिन उनको क्या पता यहां तो बैग में कुछ काला है। -लव नंदन।
‘लूटकेस’ कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी रेड सूटकेस के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। कुणाल की अंतिम रिलीज फिल्म ‘कलंक’ थी। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे।
This post has already been read 6539 times!