पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.17 लाख से ज्यादा मामले, 1185 लोगों की मौत

-देश में रिकवरी रेट 87.79 प्रतिशत 
नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या दो लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो लाख 17 हजार 353 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 1,42,91,917 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1185 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,74,308 तक पहुंच गई है। 
शुक्रवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 15,69,743 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 1,25,47,866 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 87.79 प्रतिशत है। 
पिछले 24 घंटे में 14 लाख से अधिक टेस्टदेश में पिछले 24 घंटे में 14 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 15 अप्रैल को 14,73,210 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 26,34,76,625 टेस्ट किए जा चुके हैं। 

This post has already been read 3691 times!

Sharing this

Related posts