मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के ‘तेरी मिट्टी’ गाने ने यूट्यूब पर 10 करोड़ के व्यू का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘तेरी मिट्टी’ गीत के गायक बी प्रैक और संगीतकार अरको प्रावो मुखर्जी ने अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। बी प्रैक ने ट्वीट किया, “मेरा पहला बॉलीवुड का गाना जिसने 100 मिलियन (10 करोड़) का आकंडा पार किया। ‘तेरी मिट्टी’। मुझे और हमारी टीम को इतना प्यार और सम्मान देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।” अरको ने इसे ‘गर्व का क्षण’ बताया। अरको ने ट्विटर पर लिखा, “यह विशेष गीत हमारे करियर के लिए लैंडमार्क है और हम आपके द्वारा दिए गए इतने प्यार का जितनी बार शुक्रिया अदा करें, कम है।” गाने के बारे में आईएएनएस से बात करते हुए अरको ने कहा, “इससे पहले मैंने कभी ऐसे किसी गाने को कंपोज नहीं किया था। देशभक्ति से जुड़ा यह मेरा पहला गाना था। मुझे खुशी है कि मुझे हमारे वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने का मौका मिला।” उन्होंने कहा, “सही ढंग से गाने को कंपोज करने के लिए हमने फिल्म की कई फुटेज को देखा। ऐसा अपने आप नहीं हुआ कि गाने में सभी भावनाएं आ गईं, हमें इसके लिए फिल्म का अध्ययन करना पड़ा।”
This post has already been read 7233 times!