ढाका। बाढ़ प्रभावित बांग्लादेश में पिछले दो सप्ताहों में डूबने, जलजनित बीमारियों और सर्पदंश से सौ ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। बीडी न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन मंत्रालय का कहना है कि देश के 28 जिलों और 70 उपजिलों के करीब 30 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। साथ ही बाढ़ का पानी कम होने के बाद 11,500 से अधिक लोग डायरिया और अन्य जलजनित बीमारियों से ग्रस्त हैं। इस बीच इन क्षेत्राें में उपचार के लिए ढाई हजार चिकित्सकीय टीमें तैनात की गई हैं। स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केन्द्र और स्वास्थ्य मंत्रालय के कंट्रोल रूम की सहायक निदेशक डॉ आयेशा अक्टेर ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में 10 जुलाई से अब तक 101 लोगों की मौत हो चुकी है। जमालपुर में सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यहां 33 लोग काल के गाल में समा गए हैं। इसके अलावा नेत्रकोना में 16, गैबंधा में 17 और नागेल में 7 लोगों की मौत हुई है। इतना ही नहीं सुनामगंज में पांच, कुरीग्राम में पांच, बोगूरा में चार और ललमोनिरहाट में चार लोगों की मौत हुई है । इसी प्रकार निलफामारी, शेरपुर, सिराजगंज, ब्रह्मणबारिया क्रमश: दो-दो, जबकि छट्टोग्राम , कॉक्स बाजार और फरीदपुर में एक-एक लोगों की मौत हुई है। मृतकों में 83 लोगों की डूबने से, सात लोगों की बिजला गिरने से, आठ लोगों की सांप काटने से एक कीश्वांस प्रणाली में संक्रमण से और दो लोगों की अन्य कारणों से मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 1295 लोग विभिन्न बीमारियों से प्रभावित हुए हैं जिनमे से सात लोगों की मौत हो गई है।
This post has already been read 6198 times!