राजधानी रांची के प्रमुख दवा व्यावसायी आजाद फार्मेसी के संस्थापक मो, अब्दुल्लाह का निधन

रांची : सैनिक मार्केट स्थित आजाद फार्मेसी के संस्थापक और सिटी के मशहूर दवा व्यवसायी मो अब्दुल्लाह का रविवार को निधन हो गया। वे 66 वर्ष के थे। पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। वे अपने पीछे बेटे मो आरिफ और बेटी साजिया समेत नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए। सोमवार को सुबह दस बजे डोरंडा कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज पढ़ी जाएगी और वहीं सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। उनके निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व हेमंत सोरेन, झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन, कांग्रेस प्रवक्ता शमसेर आलम, अंजुमन इस्लामिया, रांची के अध्यक्ष इबरार अहमद, साहेब अली, सरफे आलम, खुर्शीद हसन रूमी समेत शहर के कई व्यवसायियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

This post has already been read 8255 times!

Sharing this

Related posts