नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर बुधवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ईसा मसीह के उपदेश दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘मेरी क्रिसमस। हम काफी हर्ष के साथ प्रभु ईसा मसीह के नेक विचारों को स्मरण करते हैं।
उन्होंने कहा कि ईसा मसीह सेवा, करुणा भाव तथा मानवीय पीड़ा को दूर करने में जीवन को समर्पित करने के प्रतीक रहे हैं। मोदी ने कहा, ‘‘उनकी शिक्षा दुनियाभर के लाखों लोगों को प्रेरित करती रहेगी।’’
This post has already been read 5624 times!