नई दिल्ली । जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मोदी सरकार आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुंडा ने बुधवार को आदिवासी समाज की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले ‘ई गवर्नेंस पोर्टल्स फॉर एसटी वेलफेयर स्कीम’ का शुभारंभ कर कहा कि मोदी सरकार आदिवासियों के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार आदिवासियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, आवास, रोजगार की व्यवस्था कर रही है। मुंडा ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में पैदा होने वाली कृषि उपज अब देश के बड़े शहरों में बिक रही है। इससे यहां के किसानों को उपज का उचित दाम मिल रहा है और युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है।
मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज को शिक्षित करने व उनको मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मोदी सरकार ने ‘एकलव्य योजना’ की शुरुआत की थी। इस योजना का लाभ आदिवासी छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। आदिवासी इलाकों से आने वाले बच्चों को उन्हीं के परिवेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही है। उन्होंने कहा कि ‘ई गवर्नेंस पोर्टल्स फॉर एसटी वेलफेयर स्कीम को आम जनता के लिए जारी किया गया है। यहां से आदिवासियों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।
This post has already been read 6345 times!