Bero : मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी एवं उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने बेड़ो प्रखंड का दौरा किया

- ईटा पंचायत के चिल्दरी गांव में मनरेगा पार्क समेत कार्यों का निरीक्षण
- मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण
- उप विकास आयुक्त विशाल सागर एवं बीडीओ बेड़ो की उपस्थिति में किया निरीक्षण
- बेड़ो प्रखण्ड के ईटा पंचायत स्थित मनरेगा पार्क के निर्माण कार्य का लिया जायजा
- योजनाओं की विस्तार से की गई समीक्षा
- मनरेगाकर्मियों एवं लाभुकों से किया मुलाकात

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी एवं उप विकास आयुक्त विशाल सागर द्वारा बेड़ो प्रखंड के ईटा पंचायत के चिल्द्रि गांव का भ्रमण किया गया। जहां पर मनरेगा योजना के अंतर्गत मनरेगा पार्क का निर्माण किया गया है। मनरेगा पार्क में बिरसा मुंडा हरित ग्राम योजना अंतर्गत 39 एकड़ में आम बागवानी एवं 9 एकड़ में टीसीबी का काम किया जा रहा है। आम बागवानी के 37 लाभुक हैं जिनमें 10 -10 महिलाएं हैं। मनरेगा पार्क में मनरेगा योजना अंतर्गत डोभा, सिचाई कूप, जल कुंभ, नाडेफ आदि योजनाओं का निर्माण किया गया है।

लाभुकों से मिल योजनाओं की ली जानकारी

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी एवं उप विकास आयुक्त विशाल सागर द्वारा योजना के लाभुकों से भी बातचीत की गई जिसमें योजना के लाभुक अश्विनी सिंह द्वारा बताया गया कि उन्होंने 3 साल पहले आम का पौधा लगाया था जिसमें से इस बार उन्होंने ₹30000 की आम की बिक्री कर आमदनी की है।

लमकाना गांव के मनरेगा पार्क का भी किया निरीक्षण
इन योजनाओं के अवलोकन के पश्चात पदाधिकारियों द्वारा ईटा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। ईटा पंचायत अंतर्गत लमकाना गांव के मनरेगा पार्क भाग -02 का अवलोकन किया। लमकाना में 23 एकड़ में टीसीबी एवं 5 एकड़ में आम बागवानी योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यहां पर और भी बहुत सारी मनरेगा से संचालित योजनाओं का कार्य किया जाएगा और ईटा की तरह ही इसको भी मनरेगा पार्क के रूप में विकसित किया जायेगा।

मनरेगा महिला मित्रों से किया संवाद
मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी एवं उप विकास आयुक्त विशाल सागर द्वारा पंचायत भवन ईटा में मनरेगा के महिला मित्रों के साथ संवाद किया और उन्हें एन एम एम एस के तहत किए जाने वाले एवं अन्य कार्य की जानकारी ली।

इससे पूर्व ग्रामीणों ने ईटा ग्राम पहुंचने पर मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी एवं उप विकास आयुक्त विशाल सागर तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार का परम्परागत तरीके से स्वागत किया।

इस अवसर पर ईटा पंचायत के मुखिया बुधराम वाला, बीपीओ संजय तिर्की, सहायक अभियंता मनोज कुमार, कनीय अभियंता दुर्गा ताना भगत, प्रखंड समन्वयक शशिकांत चौधरी, ईटा पंचायत के मैप जेएसएलपीएस से पंकज कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

This post has already been read 7650 times!

Sharing this

Related posts