झाडूदार के रूप में कार्यरत मिठू ने उपायुक्त से इच्छा मृत्यु की लगाई गुहार

  • चिकित्सक द्वारा लगातार प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए की न्याय की मांग

देवघर पालाजोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित झाड़ूदार मिठू कुमार ने देवघर उपायुक्त नैंसी सहाय को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। मिठू ने अपने आवेदन में लिखा है कि विभागीय प्रताड़ना से तंग आकर और न्याय नहीं मिलने के कारण वे आत्महत्या करना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि सारवां अस्पताल में आउट सोर्सिंग के माध्यम से झाडूदार के पद पर मिठू कार्यरत था। बरहाल वह अभी पालाजोरी में पदस्थापित है। वही मिठू ने सरवा के प्रभारी डॉक्टर सुनील सिंह पर प्रत्येक महीना 2 हजार रुपये लेने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ दिनों तक तो मैंने पैसा दे दिया पर जब पैसा देना बंद कर दिया तो मुझे हटाने की धमकी दी गयी और लगातार बेवजह मुझसे स्पस्टीकरण के साथ-साथ झूठा आरोप सनहा दर्ज कर वरीय अधिकारियों को भ्रम में रखकर स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर एवं पक के द्वारा पत्र निर्गत कर सिविल सर्जन के माध्यम से मेरा तबादला 7 मार्च को पालाजोरी कर दिया गया। मालूम हो कि आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत निजी कम्पनी के माध्यम से झाडूदार के पद पर कर्मी का स्वास्थ्य सचिव द्वारा स्थानान्तरण करने का पूरे देश में पहला मामला होगा जो डॉक्टर सुनील सिंह की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। वही मिठू कुमार ने अपने पत्र में दर्शाया है कि में प्रत्येक दिन सरवा से पालाजोरी 40 किलोमीटर पहुंचकर अपनी ड्यूटी कर रहा हूँ पर अभी भी मुझ जैसे अल्प वेतनभोगी को परेशान किया जा रहा है। मिठू ने उपायुक्त नैंसी सहाय से गुहार लगाते हुए मामले की जांच कर न्याय की बात कही है।

This post has already been read 6504 times!

Sharing this

Related posts