नागपुर। केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने अपने गृहजनपद नागपुर में युद्धस्तर पर काम करवा कर मेट्रो सुविधा बहाल करा दी है। लेकिन नागपुर के कुछ उपद्रवी यात्री मेट्रो का इस्तेमाल कसरत के लिए करने लगे है, जिसके चलते मेट्रो प्रशासन का सिरदर्द बढ़ गया है। टारजन की तरह लटके कुछ यात्रियों के सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को मीडिया में आने के बाद मेट्रो प्रशासन इससे निपटने के लिए रणनीति बनाने में जुट गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी का गृहजनपद होने की वजह से पिछले 5 सालों में नागपुर का विकास बहुत तेजी से हुआ है । दोनो नेताओ ने शहर के चौतरफा विकास के लिए महज साढे चार सालो में मेट्रो फेज-वन का काम पूरा करवाया है। इतना ही नही लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के हाथों इसका शुभारंभ भी हो गया है। नागपुर मेट्रो ऐसी परियोजना है जिसके शिलान्यास से लेकर शुभारंभ तक दोनो काम प्रधानमंत्री के हाथों संपन्न हुए हैं। नागपुर के कुछ उपद्रवी लोगों को सरकार और प्रशासन की यह तेजी रास नहीं आई । नागपुर के सीताबर्डी से मिहना के बीच दौडने वाली मेट्रो में कुछ यात्री टारजन की भांति झूलते नजर आए। इन उपद्रवी यात्रियो की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं, जिसे देखकर मेट्रो प्रशासन ने अपना माथा पीट लिया है। अब मेट्रो प्रशासन के कन्धों पर यात्री सुविधा के साथ-साथ उपद्रवियों से निपटने की भी दोहरी जिम्मेदारी आ गई है।
This post has already been read 8344 times!