मेसी और रेपिनो को मिल सकता है बैलन डी ओर, रेस में सबसे आगे

पैरिस। स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी और अमेरिका की दिग्गज मेगन रेपिनो बैलन डी ओर समारोह में साल के बेस्ट पुरुष और महिला फुटबॉलर का खिताब जीतने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। अमेरिका ने बीते साल सुपरस्टार महिला फुटबॉलर रेपिनो के रहते हुए चौथी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था। वहीं इस बात के आसार बहुत ज्यादा हैं कि ला लीगा में सबसे ज्यादा 36 गोल दागने वाले मेसी एक बार फिर इस खिताब को अपने नाम करेंगे। इस खिताब के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया। दुनिया भर के 180 पत्रकारों ने अपना वोट देकर विजेता चुना है जिसका ऐलान आज (सोमवार) होगा। पिछले साल क्रोएशिया के कप्तान और मिडफील्डर लुका मोड्रिच ने यह खिताब अपने नाम किया था। मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस खिताब को सबसे ज्यादा 5-5 बार जीता है। दिलचस्प है कि दोनों ही दिग्गज फुटबॉलरों को 11-11 बार नॉमिनेट किया गया है। यहि बार्सिलोना के स्टार इस ट्रोफी को नाम करने में कामयाब होते हैं तो वह इसे सबसे ज्यादा 6 बार जीतने वाले फुटबॉलर बन जाएंगे।

This post has already been read 6410 times!

Sharing this

Related posts