राज्यपाल से मिले चैम्बर के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्य

रांची। फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज की कार्यकारिणी समिति ने शनिवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि चैम्बर के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष कुणाल अजमानी के नेतृत्व में पहली बार राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य के विकास में अपना हरसंभव योगदान देने का आश्वासन दिया। मुलाकात के क्रम में चैम्बर अध्यक्ष  ने राज्य में उच्च तकनीकि शिक्षण संस्थानों की स्थापना पर बल दिया।  

राज्यपाल मुर्मू ने चैम्बर के सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई देते हुए राज्य के आर्थिक विकास में सहभागी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि चैम्बर की नई युवा टीम सराहनीय कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने हाल ही में व्यापारी के साथ घटित घटना पर दुख जताया। मौके पर चैम्बर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, महासचिव धीरज तनेजा, सह सचिव मुकेश अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय, कार्यकारिणी सदस्य रोहित अग्रवाल, नवजोत अलंग और सुमित जैन आदि शामिल थे।

This post has already been read 8113 times!

Sharing this

Related posts