त्रिपोली। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि इटली की सरकार की मदद से लीबिया के अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट किया, “इस सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन पूरे लीबिया में हजारों रोगियों के इलाज के लिए दवा और अन्य सामग्री प्रदान कर रहा है।” संगठन ने कहा, “त्रिपोली के अस्पतालों और क्लीनिकों में आज दवाओं को पहुंचाया गया और इटली सरकार ने उदारता के साथ सहयोग किया।” डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को कहा कि उसने जर्मनी की सरकार और यूएस ऑफिस ऑफ फॉरेन डिजास्टर असिस्टेंस के सहयोग से लीबिया के अस्पतालों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं हैं। सालों तक चले सशस्त्र संघर्ष और आर्थिक अस्थिरता के कारण लीबिया प्रशासन लोगों को उचित स्वास्थ्य और शिक्षा व अन्य बुनियादी सेवाएं प्रदान करने के लिए संघर्ष कर रहा है।
This post has already been read 6197 times!