मारुति सुजुकी के नेक्सा ने पूरे किए चार साल

मुंबई। मारुति सुजुकी इंडिया के प्रीमियम रीटेल चैनल नेक्सा ने चार साल पूरे कर लिए हैं और यह तकरीबन एक मिलियन संतुष्ट उपभोक्ताओं के साथ सबसे तेज़ी से विकसित होते ऑटोमोबाइल रीटेल चैनल के रूप में उभरा है। देशभर नेक्सा के 206 शहरों और उपनगरों में 363 आउटलेट्स स्थापित किए जा चुके हैं। नेक्सा की चौथी सालगिरह के मौके पर नेक्सा म्युज़िक आगामी सप्ताह में अपना नया गीत रिलीज़ करने जा रहा है। वर्ष 2015 में दिल्ली में पहले नेक्सा शोरूम से शुरूआत हुई थी। नेक्सा के तकरीबन आधे उपभोक्ता 35 साल से कम उम्र के हैं। नेक्सा ने सिर्फ कारें बेचने के दायरे से बाहर जाकर, पहली बार कार खरीदने वाले उपभोक्ताओं को लुभाया है, जो इसकी कुल बिक्री का लगभग 70 फीसदी हिस्सा बनाते हैं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के एक्ज़ेक्टिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एण्ड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक नेक्सा की चौथी सालगिरह और नेक्सा म्युज़िक द्वारा आगामी तीसरे गीत की रिलीज़ को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। ये दोनों उपलब्धियां रचनात्मकता एवं नए आविष्कारों की तरफ़ नेक्सा के फोकस की पुष्टि करती हैं। प्रतिष्ठित लाइफ स्टाइल प्राॅपर्टीज़ जैसे आईफ़ा, लैक्मेफैशन वीक से लेकर संगीत उद्योग के बड़े नामों के साथ साझेदारी में अंग्रेज़ी संगीत के लाॅन्च ने नेक्सा के उपभोक्ताओं को अनूठा और बेजोड़ अनुभव प्रदान किया है। नेक्सा कई सेगमेन्ट्स जैसे एस-क्राॅस, सियाज़, इग्निस और बलेनो में वाहनों कीव्यापक रेंज पेश करती है। लाॅन्च के दो वर्ष के अंदर 250 से अधिक आउटलेट्स और चार वर्ष के भीतर 350 से अधिक आउटलेट्स के साथ नेक्सा तेज़ी से विकसित हुई है। नेक्सा ने जून 2019 में अपने मोबाइल टर्मिलनों के लाॅन्च के साथ अपनी पहुंच को और अधिक बढ़ाया है, जिसका लाॅन्च सबसे पहले हरियाणा और पंजाब में और इसके बाद उड़ीसा में किया गया। दोनों टर्मिनलों ने कुल 1000 से अधिक विज़िट्स के साथ 45 दिनों के अंदर 10 शहरों को कवर किया।

This post has already been read 7370 times!

Sharing this

Related posts