बॉलीवुड डेस्क. सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का कार्ड जमकर वायरल हो रहा है। आलिया से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो वे ठहाका मारकर हंसने लगीं और बोलीं- अब क्या बोलूं। आलिया और रणबीर को लम्बे समय से एक साथ देखा जा रहा है।
वेन्यू और डेट भी है कार्ड में : रणबीर-आलिया की शादी के कार्ड में उनकी शादी की तारीख 22 जनवरी 2020 लिखी है। जबकि वेन्यू उम्मेद भवन पैलेस जोधपुर बताया गया है। कार्ड में पैरेंट्स सोनी-मुकेश भट्ट का नाम लिखा है।हालांकि यह कार्ड फेक है। क्योंकि इसमें आलिया के नाम की स्पेलिंग और उनके पिता का नाम गलत छपा है।
ब्रह्मास्त्र में आएंगे नजर : रणबीर और आलिया की जोड़ी अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। जिसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, डिम्पल कपाड़िया, मौनी रॉय और नागार्जुन भी होंगे। फिल्म की शूटिंग बनारस, लंदन और उत्तराखंड के कई हिस्सों में जारी है।
This post has already been read 9137 times!