एग्जिट पोल के बाद लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल चाहे गलत हो या सही, लेकिन इसके चलते शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 104.58 अंकों की बढ़त के साथ 39457.25 के स्तर पर खुला। वहीं 28.80 अंकों की बढ़त के साथ मंगलवार को निफ्टी 11857.10 के स्तर पर खुला।

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को प्री ओपन के दौरान शेयर बाजार हरे निशान पर था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 27.40 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के बाद 39380.07 के स्तर पर था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.70 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के बाद 11850 के स्तर पर था।

गौरतलब है कि एग्जिट पोल के नतीजों से सोमवार को शेयर बाजार पिछले 10 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। सोमवार को शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स यानी सेंसेक्स 1421.90 अंक यानी 3.75 फीसदी की बढ़त के बाद 39352.67 के स्तर पर बंद हुआ था।

This post has already been read 8082 times!

Sharing this

Related posts