दिल्ली : दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी को किसी शख्स ने मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है. ये धमकी मनोज तिवारी के फोन पर एसएमएस कर दी गई है. मनोज तिवारी ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे दी है.
बता दें की दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के फोन पर 12 बजकर 52 मिनट पर एक मैसेज आया जिसमे लिखा था मैं नेता की हत्या करने के लिए विवश हूं और आपसे माफी मांगता हूं लेकिन आपकी हत्या कर दूंगा.मैसेज करने वाले ने तो यहां तक लिखा है कि जरूरत पड़ी तो पीएम मोदी की भी हत्या कर दूंगा.
This post has already been read 8409 times!