मनोहर लाल मुख्यमंत्री पद की कल लेंगे शपथ, भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

नई दिल्ली । हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दीपावली के दिन होगा। आज चंडीगढ़ के यूटी गेस्‍ट हाऊस में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भाजपा महासचिव अरुण सिंह मौजूद हैं। नई सरकार दीपावली के दिन शपथ ग्रहण करेगी।

शनिवार को मनोहर लाल ने कहा कि शनिवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह नहीं होगा। आज वे राज्‍यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। हरियाणा में भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक के बाद मनोहर लाल राज्‍यपाल से मिलेंगे। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल बैठक के लिए सुबह ही दिल्‍ली से चंडीगढ़ पहुंच गए। इसके बाद वह यूटी गेस्‍ट हाऊस पहुंचे। बैठक के लिए भाजपा के हरियाणा प्रभारी डॉ. अनिल जैन भी पहुंचे हैं। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री अनिल विज और हरियाणा भाजपा के महासचिव सांसद संजय भाटिया भी मौजूद हैं।

This post has already been read 6505 times!

Sharing this

Related posts