नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देश के अलग अलग राज्यों के मतगणना केंद्रों पर ईवीएम मशीनें बदले जाने का आरोप लगाते हुए इसके लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि झांसी, मेरठ, ग़ाज़ीपुर, चंदौली, सारण में मतगणना केंद्रों पर मशीनें बदली जा रही हैं।
मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को ट्वीट कर चुनाव आयोग और मीडिया पर इस मुद्दे पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया और कहा कि जनता ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया है लेकिन उसे बदलने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि देशभर में मतगणना केंद्रों के आसपास इवीएम खुली गाड़ियों में पकड़ी जा रही हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व कार्यकर्ताओं ने ट्वीटर पर कई ऐसे वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें कथित तौर पर इवीएम मशीनें बदले जाने का दावा किया जा रहा है। मनीष सिसोदिया के ट्वीट को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रिट्वीट किया। उल्लेखनीय है कि देश के अन्य विपक्षी पार्टियां भी ईवीएम बदले जाने का आरोप लगा रही हैं।
This post has already been read 7690 times!