व्यापारियों से फोन पर लेवी मांगने वाले दो अपराधियों को मांडर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रांची : मांडर पुलिस ने बीती रात लेवी वसूलने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में बेड़ो थाना क्षेत्र के केसा निवासी असलम राय व कौनैन राय शामिल है. इन दोनों के खिलाफ मांडर थाना क्षेत्र के कई व्यापारियों से लेवी मांगने की जानकारी एसएसपी अनिश गुप्ता को मिली थी. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर अपराधियों कि गिरफ्तारी की के लिए छापेमारी की जा रही थी. उसी दौरान इन दोनों अपराधियों के बारे गुप्त सूचना मिली. उसके बाद बीती रात गठित टीम ने कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर ने बताया कि गिरफ्तार असलम के विरुद्ध पूर्व से सिसई थाने में व कौनैन के खिलाफ बेड़ो व कांके थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. दोनों पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं.

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने र्इंट भट्ठा मालिक शकिल अंसारी उर्फ राजू से भी फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. रुपये नहीं देने पर राजू को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसकी जानकारी राजू ने एसएसपी अनिश गुप्ता से की थी. उसके बाद ही इनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की.

छापामारी मे ये थे शामिल

बेड़ो डीएसपी, संजय कुमार सिंह, खलारी डीएसपी पुरोषोत्तम कुमार सिंह, मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, ईटकी थाना प्रभारी पृथ्वी सेन दास, बेड़ो थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी, एसआई अरूण कुमार तुरी बेड़ो और टेक्निकल शाखा की टीम के अलावा शसस्त्र बल के जवान शामिल थे.

This post has already been read 7816 times!

Sharing this

Related posts